पाकिस्तान की जुबान पर आया सच... स्टैंडिंग कमेटी बैठक में खुलासा 'भारत ना हो तो लाचार हो जाएंगे हम'
वीडियो डेस्क। कहते हैं ना कि सच कितना भी छुपा लो, वह जुबान पर आ ही जाता है। कुछ ऐसा ही सच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा (Ramiz Raja) ने बताया है। हाल ही में भारत को लेकर दिए बयान के बाद वह एक बार फिर चर्चा में आ गए।
वीडियो डेस्क। कहते हैं ना कि सच कितना भी छुपा लो, वह जुबान पर आ ही जाता है। कुछ ऐसा ही सच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा (Ramiz Raja) ने बताया है। हाल ही में भारत को लेकर दिए बयान के बाद वह एक बार फिर चर्चा में आ गए। दरअसल, रमीज राजा ने अंतर प्रांतीय को-ऑर्डिनेशन पर स्टैंडिंग कमेटी बैठक में बड़ा खुलासा किया और कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) का क्रिकेट बोर्ड भारत (India) की वजह से चलता है, क्योंकि आईसीसी की 90% फंडिंग भारत ही करता है। इसके बाद आईसीसी पाकिस्तान को पैसा देता है और टूर्नामेंट कराता है। इस बैठक में रमीज राजा से एक सांसद ने पूछा कि हमें तो पैसा ICC से मिलता है। इस पर राजा ने कहा कि आईसीसी की ओर से PCB और पाकिस्तान क्रिकेट को 50% फंडिंग मिलती है और ICC को 90% फंडिंग भारत से मिलती है। कल अगर भारतीय प्रधानमंत्री ये सोच ले कि हम पाकिस्तान को फंडिंग नहीं देंगे, तो हमारा क्रिकेट बोर्ड खत्म भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि, पीसीबी को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की फंडिंग से ज्यादा आत्मनिर्भर होने की जरूरत है। एक और सांसद ने राजा से पूछा- पाकिस्तान कितना कंट्रीब्यूट करता है ICC के लिए? जवाब में राजा ने कहा- कुछ नहीं। हमारा कंट्रीब्यूशन जीरो है।