शिवराज सिंह चौहान की भावुक अपीलः कफन से छोटा है मास्क, 30 अप्रैल तक घर से बाहर ना निकलें
वीडियो डेस्क। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य की जनता के नाम संदेश दिया। कहा कि देश अभूतपूर्व संकट से गुजर रहा है मैंने पहले भी लोगों को चेताया और सड़कों पर उतरकर लोगों को मास्क पहनाए और सोशल डिस्टेंसिंग बरतने की अपील की थी. कोरोना से लड़ाई सामान्य लड़ाई नहीं, ये युद्ध है. जैसे युद्ध के समय सारा देश एक साथ आ जाता है, उसी तरह कोरोना के संकट में सरकार, समाज, आप, हम सभी को मिलकर लड़ना पड़ेगा तभी हम इस संकट से निपट पाएंगे। सीएम शिवराज ने कहा कि संक्रमण की चेन को तोड़ना बेहद जरूरी है। हमारी सरकार व्यवस्था कर रही है लेकिन जिस तेजी से मरीज बढ़ रहे हैं, उससे सारी व्यवस्थाएं छोटी पड़ जाएंगी. इसलिए हमारा पहला संकल्प संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को रोकना है. इसका उपाय है, हम 30 अप्रैल तक घर में रहें. लोगों को खुद जागरुक होना पड़ेगा। अगर हम खुद जनता कर्फ्यू लगा लिया तो हम संक्रमण की रफ्तार को रोक सकेंगे। अगर घर से बाहर जाना पड़ा तो सभी सावधानी बरतें।
वीडियो डेस्क। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य की जनता के नाम संदेश दिया। कहा कि देश अभूतपूर्व संकट से गुजर रहा है मैंने पहले भी लोगों को चेताया और सड़कों पर उतरकर लोगों को मास्क पहनाए और सोशल डिस्टेंसिंग बरतने की अपील की थी. कोरोना से लड़ाई सामान्य लड़ाई नहीं, ये युद्ध है. जैसे युद्ध के समय सारा देश एक साथ आ जाता है, उसी तरह कोरोना के संकट में सरकार, समाज, आप, हम सभी को मिलकर लड़ना पड़ेगा तभी हम इस संकट से निपट पाएंगे। सीएम शिवराज ने कहा कि संक्रमण की चेन को तोड़ना बेहद जरूरी है। हमारी सरकार व्यवस्था कर रही है लेकिन जिस तेजी से मरीज बढ़ रहे हैं, उससे सारी व्यवस्थाएं छोटी पड़ जाएंगी. इसलिए हमारा पहला संकल्प संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को रोकना है. इसका उपाय है, हम 30 अप्रैल तक घर में रहें. लोगों को खुद जागरुक होना पड़ेगा। अगर हम खुद जनता कर्फ्यू लगा लिया तो हम संक्रमण की रफ्तार को रोक सकेंगे। अगर घर से बाहर जाना पड़ा तो सभी सावधानी बरतें।