कैमरे पर नोट उड़ाते 'TC' का वीडियो... जांच हुई तो सच्चाई जान पैरों तले खिसकी जमीन

वीडियो डेस्क।  सोशल मीडिया पर नोट उड़ाते एक फर्जी टीसी का वीडियो वायरल हो रहा है। शख्स का नाम अभय पांडे है। जिसे स्टेशन मास्टर ने पकड़ा है। इस शख्स ने फर्जी टीसी बन लाखों रुपए कमाए हैं। भोपाल जीआरपीका का कहना है कि अपनी झूठी शान, पत्नी और ससुराल वालों को दिखाने के लिए शख्स ने ऐसा किया था। 

/ Updated: Sep 13 2021, 08:31 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क।  सोशल मीडिया पर नोट उड़ाते एक फर्जी टीसी का वीडियो वायरल हो रहा है। शख्स का नाम अभय पांडे है। जिसे स्टेशन मास्टर ने पकड़ा है। इस शख्स ने फर्जी टीसी बन लाखों रुपए कमाए हैं। भोपाल जीआरपीका का कहना है कि अपनी झूठी शान, पत्नी और ससुराल वालों को दिखाने के लिए शख्स ने ऐसा किया था। वीडियो में अभय नाम का आरोपी फिल्मी गानों पर लाखों रुपए उड़ाता दिखाई दे रहा है। आरोपी अभय के पास से टीसी की ड्रेस और वायरलेस सेट बरामद हुए हैं। अब गिरफ्तारी की बाद भोपाल जीआरपी इस मामले की जांच कर रही है।