लॉकडाउन: हमें घर में रहकर कोरोना से जीतना है और पुलिस को बाहर रहकर, ऐसे बढ़ाया आईजी ने हौंसला
कोरोना के खिलाफ जारी जंग और लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार की सुबह 10 बजे एक बार फिर देश को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी की लड़ाई बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है।
वीडियो डेस्क। कोरोना के खिलाफ जारी जंग और लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार की सुबह 10 बजे एक बार फिर देश को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी की लड़ाई बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है। सबको एकजुट रहना है। पुलिस प्रशासन भी अपने हौंसले से कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है। मध्यप्रदेश के इंदौर में आईजीपी विवेक शर्मा ने वायरलेस सेट पर सभी पुलिस अधिकारियों को सबोधित करते हुए 'हम होंगे कामयाब' गीत गाया। विवेक शर्मा ने रोज़ाना 11 बजे वायरलेस सेट पर किसी अधिकारी को अपनी प्रस्तुति देने को कहा, साथ ही उन्होंने COP का मतलब कोरोना पुलिस बताया. आईजी ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को डंडे की बजाए धूप में उनसे ड्यूटी करवाने के निर्देश दिए ।