Dadra and Nagar Haveli के सांसद Mohan Delkar का शव होटल में मिला, खुदकुशी की आशंका
Feb 22, 2021, 7:09 PM IST
दादरा और नागर हवेली के सांसद मोहन डेलकर का शव मुंबई के होटल सी ग्रीन मरीन में पाया गया है। सूत्रों की मानें तो उन्होंने मुंबई के होटल सी ग्रीन मरीन में सुसाइड कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक गुजराती भाषा में लिखा हुआ एक सुसाइट नोट भी बरामद हुआ है। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मामले में आगे की जांच जारी है