Omicron और Delta... दोनों में सबसे ज्यादा खतरनाक कौन? क्या हैं लक्षण... और देश में कितने हैं मामले
वीडियो डेस्क। देश में एक तरफ कोरोना (Corona) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। वहीं, कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी खौफनाक तरीके से इजाफा हो रहा है। गुरुवार देर रात तक देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 1201 तक पहुंच गई। ओमिक्रॉन का संक्रमण 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल गया।
वीडियो डेस्क। देश में एक तरफ कोरोना (Corona) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। वहीं, कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी खौफनाक तरीके से इजाफा हो रहा है। गुरुवार देर रात तक देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 1201 तक पहुंच गई। ओमिक्रॉन का संक्रमण 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल गया। बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए राज्य सरकारें भी अलर्ट हो गई हैं। नए साल के जश्न पर सरकारों ने कई प्रतिबंध लगाए हैं। देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले 1100 के पार पहुंच गए हैं। ओमिक्रॉन से देश में पहली मौत भी दर्ज की गई है। ओमिक्रॉन से मरने वाला मरीज नाईजीरिया से लौटा था और ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया था। ओमिकॉन बहुत तेजी से फैल रहा है। आईये जानते हैं डेल्टा और ओमिक्रॉन दोनों में क्या है फर्क। क्या हैं लक्षण।