Exclusive interview: क्यों जरूरी है UCC-गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने डर रहे मुसलमानों को गिनाए फायदे
कर्नाटक से शुरू हुए हिजाब विवाद के बाद अब यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) की मांग जोर पकड़ती जा रही है। इसी बीच, केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर कहा है कि इससे मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं है।
नई दिल्ली। कर्नाटक से शुरू हुए हिजाब विवाद के बाद अब यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) की मांग जोर पकड़ती जा रही है। इसी बीच, केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर कहा है कि इससे मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों की बड़ी तादाद उन देशों में रह रही है, जहां यूनिफॉर्म सिविल कोड है। क्या इससे उनके मजहब को कोई खतरा पैदा हो गया है? नहीं हुआ है, तो फिर वो हिंदुस्तान में कैसे पैदा हो सकता है। जब तक हम अपने लोगों के दिमाग से उन गलतफहमियों को नहीं निकाल देते, जो जानबूझकर पैदा की गई हैं..तब तक शायद ये काम करना मुश्किल है। पेश है यूनिफॉर्म सिविल कोड के मुद्दे पर केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान की एशियानेट न्यूज के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत।