Video: जिस ट्रैक्टर से संसद भवन पहुंचे थे राहुल वो पुलिस ने कब्जे में लिया, हिरासत में आए नेताओं ने लगा नारे
वीडियो डेस्क। मानसून सत्र का सोमवार से दूसरा हफ्ता है। लेकिन जासूसी कांड, कृषि कानून, बेरोजगारी आदि मुद्दे पर विपक्ष लगातार आक्रामक बना हुआ है। सबसे पहले सदन में कारगिल में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा में शून्यकाल नहीं हो पाया।
वीडियो डेस्क। मानसून सत्र का सोमवार से दूसरा हफ्ता है। लेकिन जासूसी कांड, कृषि कानून, बेरोजगारी आदि मुद्दे पर विपक्ष लगातार आक्रामक बना हुआ है। सबसे पहले सदन में कारगिल में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा में शून्यकाल नहीं हो पाया। जैसे ही बैठक शुरू तो सभापति एम वेंकैया नायडू ने बीजेपी सदस्य सुशील कुमार मोदी का नाम पुकारकर उनसे उनका मुद्दा उठाने के लिए बोला। लेकिन विपक्षी दलों ने नेताओं ने अलग अलग मुद्दों को लेकर दिए गए अपने नोटिसों का जिक्र करते हुए हंगामा कर दिया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी कृषि कानूनों के खिलाफ अपनी बात कहने के मकसद से ट्रैक्टर चलाकर संसद भवन पहुंचे। राहुल गांधी ने कहा कि वे किसानों का संदेश लेकर संसद आए हैं। किसानों की आवाज दबाई जा रही है। सरकार को कृषि कानून वापस लेने ही होंगे। राज्यसभा में विपक्षी दलों के नेताओं के साथ विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में बैठक की। इसमें सदन में उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों के बारे में रणनीति पर चर्चा की।