रुद्राक्ष से लेकर मल्टीलेवल पार्किंग तक..3.52 मिनट के वीडियो में देखें मोदी ने काशी की जनता को क्या-क्या दिया
पीएम मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। वाराणसी में पीएम मोदी ने कहा, आज काशी के विकास से जुड़े 1500 करोड़ रुपए से अधिक परियोजनाओं का शिलन्यास और लोकार्पण करने का अवसर मुझे मिला है। काशी ने दिखा दिया है कि वो रोकती नहीं है। बीते कुछ महीने हम सभी के लिए बहुत मुश्किल भरे रहे हैं।
पीएम मोदी वाराणसी दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने जापान और भारत की दोस्ती के प्रतीक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर सहित 1500 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण किया। बता दें कि रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के लिए जापान ने 186 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दी है। रुद्राक्ष के जरिये वाराणसी की कला-संस्कृति, साहित्य और सभ्यता को दुनियाभर में एक नई पहचान मिलेगी। रुद्राक्ष में प्राचीन शहर काशी की अद्भुत झलक दिखाई देगी। रात में पूरी इमारत एलईडी लाइट से जगमगाएगी। यह कंवेंशन सेंटर 2.87 हेक्टेयर भूमि पर पॉश सिगरा क्षेत्र में दो मंजिला बना है। वाराणसी में पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा, कोरोना वायरस के बदलते हुए और खतरनाक रूप ने पूरी ताकत के साथ हमला किया था। लेकिन काशी सहित यूपी ने पूरे सामर्थ्य के साथ इतने बड़े संकट का मुकाबला किया। कोरोना से निपटने में उत्तर प्रदेश के प्रयास उल्लेखनीय हैं। उत्तर प्रदेश पूरे देश में कोरोना की सबसे ज़्यादा टेस्टिंग करने वाला राज्य है। आज उत्तर प्रदेश पूरे देश में सबसे ज़्यादा वैक्सीनेशन करने वाला राज्य है। 3.52 मिनट में देखिए कि पीएम मोदी ने काशी की जनता को क्या-क्या दिया?