ग्लासगो में PM Modi का स्वागत, ठुठरती ठंड में खड़े रहे लोग, गाना गाकर जीता दिल, लहराया तिरंगा, देखें Video

वीडियो डेस्क। इटली में 16वें G-20 Summit में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) स्कॉटलैंड के शहर ग्लासगो पहुंचे हैं। यहां वे COP26 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। ग्लासगो स्कॉटलैंड का सबसे बड़ा, जबकि UK का तीसरा बड़ा शहर है। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। इटली में 16वें G-20 Summit में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) स्कॉटलैंड के शहर ग्लासगो पहुंचे हैं। यहां वे COP26 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। ग्लासगो स्कॉटलैंड का सबसे बड़ा, जबकि UK का तीसरा बड़ा शहर है। यहां भारतीय मूल के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट से होटल पहुंचे मोदी का लोगों ने अभिनंदन कर गाना गाया। लोगों ने कहा- इस देश का यारों क्या कहना, मोदी है भारत का गहना।

Related Video