करतारपुर कॉरिडोर मामले में मोदी ने किया इमरान खान का शुक्रिया, बोले- सभी के लिए दोहरी खुशी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को डेरा बाबा नानक में करतारपुर कॉरिडोर का उद्धाटन किया। इस मौके पर उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का शुक्रिया किया। 

/ Updated: Nov 09 2019, 03:32 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

अमृतसर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को डेरा बाबा नानक में करतारपुर कॉरिडोर का उद्धाटन किया। इस मौके पर उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का शुक्रिया किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का शुक्रिया, जो उन्होंने भारतीय भावनाओं का ख्याल रखा। मोदी ने कहा, गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश-उत्सव से पहले, इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट, करतारपुर साहिब कॉरिडोर का खुलना, हम सभी के लिए दोहरी खुशी लेकर आया है। इस कॉरिडोर के बनने के बाद, अब गुरुद्वारा दरबार साहिब के दर्शन आसान हो जाएंगे। उन्होंने कहा, ''ये मेरा सौभाग्य है कि मैं आज देश को करतारपुर साहिब कॉरिडोर समर्पित कर रहा हूं। जैसी अनुभूति आप सभी को ‘कार सेवा’ के समय होती है, वही मुझे इस वक्त हो रही है। मैं आप सभी को, पूरे देश को, दुनिया भर में बसे सिख भाई-बहनों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।''