5 वायरल खबरें: पाकिस्तान ने की इंडियन पायलट की हेल्प, उधर बीमार पिता को मिला सरप्राइज

अमेरिका के टेक्सास में रहने वाले मिशेल थॉमसन ने अस्पताल में ही शादी की। दरअसल, मिशेल यानी लड़के के पप्पा की एक मेजर सर्जरी थी। इसके लिए उन्हें लंबा समय अस्पताल में बिताना होगा। लिहाजा, मिशेल ने तय किया कि उन्हें सरप्राइज दिया जाए और शादी अस्पताल में ही की जाए। मिशेल और अलिहा दोनों ने मिलकर पापा को सर्जरी से पहले यह सरप्राइज दिया। वो चर्च नहीं गए, बल्कि पापा के सामने ही रिंग सेरेमनी की।
 

/ Updated: Nov 16 2019, 07:54 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

पिता को सरप्राइज देने के लिए कपल ने अस्पताल में की शादी
अमेरिका के टेक्सास में रहने वाले मिशेल थॉमसन ने अस्पताल में ही शादी की। दरअसल, मिशेल यानी लड़के के पप्पा की एक मेजर सर्जरी थी। इसके लिए उन्हें लंबा समय अस्पताल में बिताना होगा। लिहाजा, मिशेल ने तय किया कि उन्हें सरप्राइज दिया जाए और शादी अस्पताल में ही की जाए। मिशेल और अलिहा दोनों ने मिलकर पापा को सर्जरी से पहले यह सरप्राइज दिया। वो चर्च नहीं गए, बल्कि पापा के सामने ही रिंग सेरेमनी की।


बेल्जियम में 9 साल का बच्चा पूरी करने वाला है इंजीनियरिंग
आमतौर पर छात्र ग्रेजुएशन की पढ़ाई 17 साल की उम्र में पूरी हो पाती है। लेकिन यूरोपीय देश बेल्जियम में रहने वाला लॉरेन सिमंस महज 9 साल में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। उसे दिसंबर में ग्रेजुएशन की डिग्री भी मिलने वाली है। लॉरेन वैसे तो डॉक्टरों के परिवार से आता है। लॉरेन के पिता का कहना है कि वह इसके बाद अपने बेटे को मेडिकल डिग्री के साथ-साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी की पढ़ाई भी करवाएंगे। 

आसमानी आफत में फंसा 150 लोगों को ले जा रहा भारतीय विमान, पाकिस्तान ने की मदद
पाकिस्तान विमानन प्राधिकरण के एक हवाई यातायात नियंत्रक ने एक भारतीय विमान के पायलट से चेतावनी मिलने के बाद विमान को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाया। जयपुर से ओमान की राजधानी मस्कत जाने वाले विमान के पायलट ने खराब मौसम के कारण चेतावनी जारी की थी। विमान में 150 यात्री सवार थे।  पायलट ने आपात प्रोटोकॉल जारी किया और पास के स्टेशनों को खतरे की सूचना दी।


9 साल की  नंदी बुशेल ने बजाया शानदार ड्रम
ड्रमर नंदी बुशेल ने  साल 1992 के हिट सॉन्ग  Nevermind को प्ले किया है। ये बुशेल का पंसदीदा सॉन्ग भी है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। 


महिला ने बच्ची का गला दबाया,मासूम की पिटाई का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि महिला एक बच्चे को बुरी तरह से पीट रही है। वीडियो को देख लोग ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस को टैग कर मामले की जांच करने के लिए कह रहे हैं।