'ये घटना भयावह है,अराजकता की चपेट में राज्य', बंगाल में हुए खूनी संघर्ष पर क्या बोले राज्यपाल जगदीप धनखड़
वीडियो डेस्क। पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ताओं की हिंसा के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया है। 10 लोगों के जिंदा जलने की खबर से हर कोई हतप्रद है। राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी घटना पर शोक जताया है। उन्होंने घटना भयावह बताते हुए कहा कि ये बीरभूम की घटना इंगित करती है कि राज्य हिंसा और अराजकता की चपेट में हैं।
वीडियो डेस्क। पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ताओं की हिंसा के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया है। 10 लोगों के जिंदा जलने की खबर से हर कोई हतप्रद है। राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी घटना पर शोक जताया है। उन्होंने घटना भयावह बताते हुए कहा कि ये बीरभूम की घटना इंगित करती है कि राज्य हिंसा और अराजकता की चपेट में हैं। उन्होंने मुख्य सचिव से घटना पर तत्काल अपडेट मांगा है। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम के रामपुरहाट में आपसी रंजिस के चलते टीएमसी के स्थानीय नेता भादु शेक की हत्या कर दी गई। उन पर बम से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया। जिसके बाद गुस्साए टीएमसी के समर्थकों ने आरोपियों के घरों में आग लगा दी। जिसमें 10 लोगों की जलकर मौत हो गई। आग की सुचना पर पुलिस मौके पर पुहंची। पुलिस ने 10 शव बरामद कि हैं जिसमें से 7 शव एक ही घर से मिले हैं। पूरे इलाके में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।