राजस्थान के जैसलमेर के नोख क्षेत्र में टिड्डीदल एक बार फिर किसानों पर कहर बरपाते हुए उनकी फसलें नष्ट कर दी। आपको बता दें कि नोख क्षेत्र में इस वर्ष टिड्डी दल और फाका दल के पड़ाव के बाद लगातार खेतों में खड़ी फसलों,वनस्पति और घास को नुकसान हो रहा है। किसानों के अनुसार इस सप्ताह फिर से टिड्डी दल ने खेतों में पड़ाव डालकर खड़ी फसलों को जमकर नुकसान किया है, साथ ही हाल ही में बुवाई की गई फसलों को भी जमीन से निकलते ही चट करना शुरू कर दिया है। ऐसे में क्षेत्र में किसानों के लिए टिड्डी दल आफत का कारण बना हुआ है, लेकिन बावजूद इसके प्रशासन इस और उदासीन बना हुआ है। ऐसे में किसानों के मुंह आया निवाला छीन रहा है। किसानों का कहना है कि न केवल खड़ी फसल बल्कि तारामीरा की फसल बोने वाले किसानों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है क्योंकि जैसे ही फसल जमीन से निकलती है टिड्डी दल उसे भी नष्ट कर देता है। आपको बता दें कि क्षेत्र में खेतों में खड़ी ग्वार की फसल को टिड्डी दल ने नष्ट कर दिया।