अजीत जोगी का वह सपना, जो CM रहने के बाद भी रह गया अधूरा

वीडियो डेस्क। हां मैं सपनों का सौदागर हूं, ये वे शब्द थे जो अजीत जोगी ने पहली बार मुख्यमंत्री की पद की शपथ लेने के दौरान कहे थे। उन्होंने कहा कि मैं सपने बेचता हूं। लेकिन इसके बाद अजीत जोगी सपने सिर्फ सपने ही रहे। छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत प्रमोद कुमार जोगी का 74 साल की उम्र में निधन हो गया। आइये उनके राजनीतिक सफर नजर डालते हैं। 

/ Updated: May 30 2020, 01:00 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। हां मैं सपनों का सौदागर हूं, ये वे शब्द थे जो अजीत जोगी ने पहली बार मुख्यमंत्री की पद की शपथ लेने के दौरान कहे थे। उन्होंने कहा कि मैं सपने बेचता हूं। लेकिन इसके बाद अजीत जोगी सपने सिर्फ सपने ही रहे। छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत प्रमोद कुमार जोगी का 74 साल की उम्र में निधन हो गया। आइये उनके राजनीतिक सफर नजर डालते हैं। 
- अजीत जोगी 1986 से 1998 के बीच दो बार राज्‍यसभा के सांसद चुने गए।
- 1998 में वे रायगढ़ से सांसद चुने गए। 1998 से 2000 के बीच वे कांग्रेस के प्रवक्‍ता भी रहे। 
-  छत्तीसगढ़ राज्‍य बनने के बाद वे 2000 से 2003 के बीच पहले मुख्‍यमंत्री रहे।
- 2004 से 2008 के बीच वे 14वीं लोकसभा के सांसद रहे।
-  2008 में वे मरवाही विधानसभा सीट से विधायक चुने गए।
- 2009 के लोकसभा चुनावों में चुने जाने के बाद जोगी ने लोकसभा सदस्य छत्तीसगढ़ के महासामुंद निर्वाचन क्षेत्र के रूप में काम किया. 
- 2014 के लोकसभा चुनावों में अपनी सीट बरकरार रखने में असफल रहे और बीजेपी के चंदू लाल साहू से 133 मतों से हार गए। 

नरेंद्र मोदी जब से देश के प्रधानमंत्री बने हैं तभी से देश को हर दिशा में आगे बढ़ाने के काम में लगे हुए हैं। हर वक्त, हर पल वो भारत को आगे बढ़ाने की जुगत में लगे रहते हैं. फिर चाहे वो उनके अंतरराष्ट्रीय दौरे हों या फिर आम लोगों से हर मुमकिन तरीके से संपर्क में रहने की कोशिश।
उनकी ऊर्जा देखकर एक युवा भी शर्मा जाए. जिस तरह से दिन रात देशसेवा में जुटे रहने के बावजूद वो खुद के मन और शरीर को स्वस्थ रखे हुए हैं वो वाकई काबिले तारीफ है और हर किसी को उनसे इस दिशा में भी सीखना चाहिए। बॉडी फिट तो माइंड हिट कि बात करने वाले पीएम मोदी के खुद की फिटनेस के क्या हैं राज, आईए जानते हैं।

सेलेब्स की हरकत से लेकर बच्चों की बलि तक...वीडियो देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...

खतरनाक हो सकता है सेनेटाइजर, संभल कर करें यूज

सलमान ने की ऐसी हरकत कि चौंक गई अनिल कपूर की बेटी

पूजा के नाम पर दी 140 बच्चों की बलि, कब्र खोदी तो खुले चौंकाने वाले राज

शख्स को देखते ही लड़की ने फैलाए पैर, देखते ही देखते वायरल हुआ 5 सेकंड का वीडियो

तेंदुए ने हवा में उछलकर एक शख्स पर अटैक

- 2015 में खरीद फरोख्त के मामले में फंसने के बाद उन्होंने कांग्रेस से अलविदा कह दिया
- 2016 में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के नाम से पार्टी बनाई
- बसपा से गठबंधन कर वे छत्तीसगढ़ की बागडोर अपने हाथों में लेना चाहते थे 
- लेकिन गठबंधन फ्लॉप रहा और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत हुई