TIK TOK वीडियो के लिए पहले सांप को बनाया खिलौना और फिर अधमरा करके जला दिया

यह शॉकिंग वीडियो गुजरात के महिसागर जिले का है। वीडियो 5 मार्च का बताया जात है। इन युवकों ने वीडियो बनाने के लिए एक सांप को पकड़कर आग में जला दिया था।

Share this Video

महिसागर, गुजरात. दिल दहलाने वाला यह TIK TOK वीडियो 5 मार्च को बालासिनोर रेंज के एक गांव बोरीडुंगरी में बनाया गया था। अपने शौक के लिए एक सांप को पकड़कर पहले उसके साथ खिलौने की तरह खेलने और फिर उसे अधमरा करके जला देने के मामले में ये चारों युवक गिरफ्तार किए गए हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर वन्यजीव प्रेमियों ने इन लोगों की कड़ी आलोचना की थी। इसके बाद वन विभाग ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी कैसे वहशी बनकर सांप को परेशान कर रहे हैं। पकड़े गए आरोपियों के नाम जगदीश मंगलभाई वाघेला(24), प्रवीण छगनभाई वाघेला (27), भारत डाह्याभाई वाघेला (32) और विक्रम बुधाभाई वाघेला (24) हैं । इन पर वन्य प्राणी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Related Video