मंदिर में महिला को देखते ही भड़क गया शख्स, आंखों में झोंक दिया मिर्च का स्प्रे

यह वीडियो केरल के कोच्चि स्थित सबरीमाला मंदिर का है। यहां भगवान अयप्पा के दर्शन करने पहुंची एक महिला को देखकर एक शख्स भड़क उठा। उसने महिला की आंखों में मिर्च का स्प्रे झोंक दिया।

Share this Video

कोच्चि(केरल). सबरीमाला मंदिर में मंगलवार को जबर्दस्त हंगामा हो गया। यहां भगवान अयप्पा के दर्शन करने पहुंची एक महिला की आंखों में मिर्च का पाउडर(स्प्रे) झोंकने का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। बिंदू अम्मिनी नाम की यह महिला सामाजिक कार्यकर्ता है। वो जानी-मानी सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई के संग मंदिर पहुंची थी। याद रहे कि मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर विवाद चल रहा है। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं के पक्ष में फैसला सुनाया था। तृप्ति देसाई यह लड़ाई लड़ रही हैं। बिंदू पर यह हमला आयुक्त कार्यालय के बाहर किया गया।

Related Video