
12 साल बाद रैम्प पर लौटे Akshay Kumar
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने 12 साल बाद रैम्प पर वापसी की और इंडिया कुट्योर वीक 2025 में शोस्टॉपर बनकर सभी का दिल जीत लिया। फाल्गुनी शेन पीकॉक के डिज़ाइन किए गए सफेद वेडिंग आउटफिट में अक्षय कुमार का लुक बेहद शानदार रहा। देखिए उनका पूरा रैम्प वॉक और इस भव्य फैशन शो की झलकियां।