
Elli AvrRam के Dance moves देख कायल हुए फैंस #Shorts
बांद्रा में सोहा अली खान को अपनी फैमिली के साथ स्पॉट किया गया। इस दौरान वो अपने हसबैंड कुणाल खेमू और बेटी के साथ वहां पहुंची थीं। सोहा का ये लुक बेहद क्लासी था। उन्होंने पिंक कलर का स्कर्ट-टॉप पहना था। अपनी कार के पास पहुंचकर उन्होंने पैप्स को जमकर पोज दिए।