De Dollarization करके ट्रंप की हेकड़ी निकाल सकता है भारत, बस इन 2 देशों का चाहिए साथ। Abhishek Khare

Share this Video

Trade War: मौजूदा समय में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनिया पर ट्रंप का हथियार चला रहे हैं। वो विशेष तौर पर ब्रिक्स कंट्री भारत, रूस, चीन, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील को टारगेट कर रहे हैं। इसे देखते हुए लग रहा है कि जो ब्रिक्स कंट्री पहले De-Dollarization की प्रक्रिया आरंभ करने की बात कर रहे थे और भारत रुचि नहीं ले रहा था। लेकिन अब आने वाले समय में भारत, रूस, चीन निश्चित तौर पर De-Dollarization को आगे बढ़ाएंगे जिससे अमेरिका और Trump पर प्रेशर पड़ सके।

Related Video