Abu Dhabi में गूंजा भारत! UPI से लेकर अंतरिक्ष तक बड़े समझौते

Share this Video

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "यहां यूपीआई की स्थापना हो चुकी है... रक्षा और एयरोस्पेस जैसे निवेश के 2 नए क्षेत्रों पर आज चर्चा हुई। उन्होंने अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में भी गहरी रुचि दिखाई। INSPACE के अध्यक्ष पवन गोयनका आज हमारे साथ थे। उनसे स्थिति पत्र और संभावनाओं के बारे में जानकारी देने का अनुरोध किया गया। यूएई इसमें रुचि रखता है... कई वर्षों से यहां एक आयकर अधिकारी की तैनाती का मुद्दा लंबित था। मैंने पिछली HLTFI में यह मुद्दा उठाया था। बहुत जल्दी, थोड़े समय में, यूएई ने इसे स्वीकार कर लिया और अब हमारे दूतावास में एक आयकर अधिकारी रहता है, जिससे वित्तीय सूचनाओं के आदान-प्रदान में तेजी लाने में मदद मिलती है। इस प्रकार, दोनों देशों के बीच संबंध विभिन्न तरीकों से प्रगाढ़ हो रहे हैं।"

Related Video