
1 August Rule Changes: UPI से लेकर LPG Cylinder Prices तक, आज से बदल गया इतना कुछ
हर माह कई बदलाव लेकर आते हैं। इसी क्रम में अगस्त का महीना कुछ ऐसे नियम लेकर आया है जिनका असर सीधा लोगों पर पड़ने वाला है। यूपीआई, क्रेडिट कार्ड से लेकर एलपीजी की कीमतों तक कई ऐसे बदलाव हुए हैं जो लोगों को प्रभावित करेंगे। एक अगस्त के बाद से अब यूजर्स यूपीआई के जरिए सिर्फ एक दिन में 50 बार ही बैलेंस चेक कर पाएंगे। वहीं बैंक खातों की सूची सिर्फ 25 बार ही देख पाएंगे। यूपीआई ऑटोपे लेनदेन के समय में भी बदलाव किया गया है। ऑटोपे लेनदेन का समय सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1 से 5 बजे तक और रात साढ़े नौ बजे के बाद होगा। इसी के साथ अगर यूपीआई भुगतान असफल हो गया है तो उसका स्टेटस चेक करने के लिए यूजर्स को सिर्फ 3 मौके ही मिलेंगे। वहीं हर कोशिश के बीच में उन्हें 90 सेकेंड का इंतजार भी करना होगा।