
Stylish and Sizzling look में दिखीं Mouni Roy, बारिश में लड़खड़ाए कदम तो... #Shorts
मुंबई में एक्ट्रेस मौनी रॉय को स्पॉट किया गया। इस दौरान मौनी काफी Stylish और Sizzling अंदाज में नजर आईं। एक्ट्रेस ने ब्लैक मिनी ड्रेस पहनीं थी। इस लुक में मौनी काफी क्लासी लग रही थीं। उनके वहां पहुंचते ही, उनकी फोटोज लेने वालों की भीड़ लग गई, जिसके बाद उन्होंने भी पैप्स को जमकर पोज दिए।