
मृणाल ठाकुर अपनी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ क्यों देखने पहुंची दोबारा? #shorts
मृणाल ठाकुर अपनी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ देखने पहुंची...इस दौरान उन्हें पपराजी ने घेर लिया...और उनसे सवाल करने लगे की आप फिल्म दोबारा क्यूँ देखने आई जिसपर उन्होंने कहा कि स्क्रिनिंग के दौरान में नहीं देख पाई थी आज आराम से बैठकर देखूंगी...