बेटे को गोद में लेकर Khar Pedal Park के बाहर नजर आईं Neha Dhupia #Shorts
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया को हाल ही में मुंबई के खार पेडल पार्क के बाहर स्पॉट किया गया. नेहा इस दौरान बेटे को गोद में लिए आती दिखाई दीं. पैप्स ने नेहा और उनके बेटे का ये मूमेंट अपने कैमरे में कैद कर लिया. नेहा का ये अंदाज़ उनके फैंस को खूब पसंद आता है. नेहा जहां जिम वियर में दिखाई दीं. वहीं, उनके बेटे गुरीक ने कम्फी लुक स्टाइल किया था. हालांकि, नेहा पैप्स को पोज़ देने के लिए नहीं रुकती हैं और बेटे को लिए आगे बढ़ जाती हैं. फिर कार में बैठकर वो वहां से निकल जाती हैं.