Ranveer Allahbadia का वीडियो देख गुस्से से लाल हो गए Rajpal Yadav, कहा- शर्म आती है...
Rajpal Yadav ने Ranveer Allahbadia मामले में जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि जूता भिगोकर मारा है। शर्म आती है। इसी के साथ राजपाल यादव ने यह भी कहा कि कला को इतना घिनौना मत बनाओं की लोगों को घृणा हो जाए।