CM चरणजीत सिंह चिन्नी के भतीजे की गिरफ्तारी पर क्या बोले बिक्रम सिंह मजीठिया?
वीडियो डेस्क। गुरुवार आधी रात पंजाब के सीएम चन्नी के भतीजे की गिरफ्तारी (CM Channi's Nephew Arrest) के बाद से सियासी तूफान खड़ा हो गया है। इस बीच शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (bikram singh majithia) का बयान सामने आया है।
वीडियो डेस्क। गुरुवार आधी रात पंजाब के सीएम चन्नी के भतीजे की गिरफ्तारी (CM Channi's Nephew Arrest) के बाद से सियासी तूफान खड़ा हो गया है। इस बीच शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (bikram singh majithia) का बयान सामने आया है। छापों को लेकर मजीठिया ने कहा- यह कहानी तीन लोगों की है। मनी, हनी और चन्नी की। उन्होंने कहा कि पहले मनी पकड़ा गया। उसके बाद हनी। उन्होंने साफ कहा कि अब चन्नी की बारी है, क्योंकि हनी की पहचान सिर्फ इतनी है कि वह मुख्यमंत्री चन्नी के साले का बेटा है। उन्होंने दावा किया कि जो पैसे मिले हैं, वह सब चन्नी के हैं। हनी तो सिर्फ उसका खजांची है।