जुगाड़ हो तो ऐसी: किसानों के लिए युवक ने मोटरसाइकिल जितनी कीमत पर बना दिया बड़े काम का ट्रैक्टर
दुनिया में जहां अत्याधुनिक मशीनें बन रही हैं, तो दूसरी ओर लोग जुगाड़ से भी संसाधन तैयार करते रहते हैं। जुगाड़ की यह ट्रैक्टर तैयार किया है राजस्थान के भीलवाड़ा के रहने वाले एक युवक ने। युवक अकसर देखता था कि गरीब किसान महंगे ट्रैक्टर नहीं खरीद पाते। ऐसे में उन्हें खेती-किसानी के लिए या तो हल चलाते हैं या किराये से ट्रैक्टर लाते हैं। लेकिन यह ट्रैक्टर मोटरसाइकिल की कीमत पर तैयार किया गया है।
भीलवाड़ा, राजस्थान. अगर दिमाग बढ़िया काम करता हो, तो कुछ भी नामुमकिन नहीं। आप हर चीज की जुगाड़ कर सकते हैं। दुनिया में जहां अत्याधुनिक मशीनें बन रही हैं, तो दूसरी ओर लोग जुगाड़ से भी संसाधन तैयार करते रहते हैं। जुगाड़ की यह ट्रैक्टर तैयार किया है राजस्थान के भीलवाड़ा के रहने वाले एक युवक ने। युवक अकसर देखता था कि गरीब किसान महंगे ट्रैक्टर नहीं खरीद पाते। ऐसे में उन्हें खेती-किसानी के लिए या तो हल चलाते हैं या किराये से ट्रैक्टर लाते हैं। लेकिन यह ट्रैक्टर मोटरसाइकिल की कीमत पर तैयार किया गया है। महावीर कुमावत बीएसएसी से ग्रेजुएट हैं। उनका यह जुगाड़ वाला सस्ता टिलर(ट्रैक्टर) सोशल मीडिया पर वायरल है। इसे बदनोर के एसडीएम IAS अधिकारी अतहर अहमद खान ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। अधिकारी ने लिखा कि लॉकडाउन के दौरान दादावत, आसीन्द (भीलवाड़ा) गांव के महावीर कुमावत ने सस्ता टिलर बनाया है। वाकई में वे एक ब्रिलिएंट दिमाग रखते हैं। महावीर ने बताया कि इसे बनाने में करीब डेढ़ महीने लगे।