महीनेभर की बेटी को लावारिस वस्तु की तरह सड़क पर छोड़ गई मां, वो अगर न रोती, तो अनर्थ हो जाता

यह CCTV फुटेज किसी भी संवेदनशील इंसान को रुला सकता है। एक मां कैसे महीनेभर की बेटी को लावारिस सामान की तरह सड़क पर छोड़कर जा सकती है? जानिए क्या है मामला..

Share this Video

हनुमानगढ़, राजस्थान. मां मुझे सड़क पर क्यों छोड़ा? अगर एक साल की बच्ची बोल सकती, तो यही पूछती। यह CCTV फुटेज किसी भी संवेदनशील इंसान के आंसू निकलवा देगा। मामला भादरा कस्बे का है। रविवार को एक मां अपनी महीनेभर की बच्ची को लावारिस वस्तु की तरह रास्ते में छोड़कर चली गई। बच्ची ने जब रोना शुरू किया, तब वहां से गुजर रहे लोगों की नजर उस पर पड़ी। फौरन पुलिस को सूचित किया गया। इसके बाद बच्ची को भादरा के राजकीय चिकित्सालय भेजा गया। वहां से उसे हनुमानगढ़ जिला हॉस्पिटल के पालनागृह में भेज दिया गया। महिला के साथ एक बच्चा भी था। वीडियो देखकर लगता है कि वो महिला को बेटा होगा और मासूम उसकी बेटी। हालांकि अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि महिला बच्ची की असली मां थी या कोई और। गनीमत रही कि बच्ची ने रोकर अपनी जिंदगी बचा ली, वर्ना वहां घूम रहे आवारा कुत्ते उसे नुकसान पहुंचा सकते थे।

Related Video