रौब झाड़ने ASI ने बुजुर्ग को इतनी जोर से थप्पड़ मारा, वो बहुत देर तक उठ नहीं सका

वर्दी का रौब झाड़ने एक पुलिसवाले की शर्मनाक हरकत का वीडियो वायरल हुआ है। ASI ने बीच सड़क एक बुजुर्ग को थप्पड़ दे मारा। यह देखकर उसके साथ का पुलिसवाला मुस्कराता रहा।

Share this Video

भरतपुर. यह शर्मनाक वीडियो रुदावल थाने के ASI जगदीश की शर्मनाक हरकत का है। वर्दी का रौब दिखाने इस पुलिसवाले ने बीच सड़क एक बुजुर्ग को इतनी जोर से थप्पड़ मारा कि वो जमीन पर जा गिरा। काफी देर तक वो उठ तक नहीं सका। एक पुलिसवाले की बाइक पर बैठकर ASI बुजुर्ग के पास पहुंचा था। बुजुर्ग के साथ उसकी पत्नी भी थी। बुजुर्ग के पास पहुंचकर ASI बाइक से उतरा और बहस करने लगा। दरअसल, खेड़ा ठाकुर गांव निवासी नत्थी सिंह का पारिवारिक विवाद चल रहा है। इस मामले की जांच जगदीश कर रहा था। पुलिसवाला इसमें जबर्दस्ती राजीनामा कराना चाहता था। जब बुजुर्ग ने उसकी बात मानने से इनकार किया, तो उसने थप्पड़ दे मारा।

Related Video