Video: राजस्थान में बारिश का विकराल रूप,तेज बहाव में बह गया ट्रेक्टर, डूब गए घर... जलमग्न हो गए नीलकंठ महादेव

प्रदेश के दौसा जिले में भी तेज बरसात ने पूरे शहर को जलमग्न कर दिया। यहां नीलकंठ महादेव मंदिर से बहते पानी का एक वीडियो भी सामने आया है।

/ Updated: Jun 19 2022, 01:04 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। राजस्थान में प्री- मानसून ने विकराल रूप धारण कर लिया है। प्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है। जिससे कई इलाके टापू के रूप में तब्दील हो गए हैं। तेज बरसात सीकर, दौसा, टोंक, झुंझुनूं व अलवर जिले में हुई है। जिनमें टोंक में हुई तेज बरसात में शहर में इतना पानी भर गया कि उसके बहाव में एक ट्रेक्टर ही बहता हुआ चला गया। वहीं, कई दुपहिया वाहन व घरों के सामान भी पानी में  बहते नजर आए। इधर, सीकर शहर में देर रात से जारी बरसात में राधाकिशनपुरा, बजाज रोड, अंबेडकर नगर व नवलगढ़ रोड क्षेत्र पर भारी जलभराव हो गया। यहां नवलगढ़ रोड क्षेत्र तो पूरा टापू में बदल गया। जहां घरों व दुकानों तक में पानी भरने से आवागमन व  व्यापारी पूरी तरह ठप्प होने से नगर परिषद प्रशासन के पानी निकासी के दावे भी धत्ता साबित हो गए। इसी तरह दौसा में हुई बरसात में भी जगह जगह जलभराव स्थानीय लोगों के साथ राहगिरों के लिए समस्या बन गया। प्रदेश के दौसा जिले में भी तेज बरसात ने पूरे शहर को जलमग्न कर दिया। यहां नीलकंठ महादेव मंदिर से बहते पानी का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें मंदिर की सीढिय़ों से बहना पानी झरने की तरह फूटता दिख रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।