राजस्थान में भारी बारिश के बाद फंसी स्कूल बस, चीखते बच्चों को रेस्क्यू करने में फूल गए हाथ पांव, देखें Video

राजस्थान के सीकर में पूरे जिले में बारिश हुई। श्रीमाधोपुर व दांतारामगढ़ को छोड़ पूरा जिला रातभर बारिश से तर रहा। मंगलवार रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक फतेहपुर में 59, एमएम के अलवा सीकर में 7, रामगढ शेखावाटी में20, लक्ष्मणगढ़ में 28MM बारिश दर्ज हुई।

/ Updated: Aug 03 2022, 01:17 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। राजस्थान के सीकर जिले में मंगलवार रात को हुई तेज बरसात में फिर कई इलाके जलमग्न हो गए। जिले में सबसे ज्यादा बरसात फतेहपुर में 59 एमएम हुई। जो देर रात तीन बजे से सुबह छह बजे तक रुक रुककर जारी रही। बरसात से पूरा कस्बा फिर टापू बन गया। स्थानीय लोगों के साथ इस दौरान राहगिरों के लिए कस्बे में आवागमन पूरी तरह ठप्प हो गया। जो लोग बाहर निकले वे भी जहां तहां फंस गए। बस स्टैंड के पास स्थित शीला स्कूल के पास तो बच्चों से भरी बस ही फंस गई। जिसमें घबराए बच्चे जोर- जोर से चीखने चिल्लाने लगे। बाद में एक ट्रेक्टर ट्रॉली मंगवाकर बच्चों को रेस्क्यू किया गया। करीब एक घंटे चले ऑपरेशन में सुरक्षित निकलने के बाद बच्चों व उनके अभिभावकों ने राहत की सांस ली। तेज बरसात से फतेहपुर के दर्जनों घरों में पानी अंदर तक घुस गया। वहीं, बाजार भी पानी से लबालब हो गए। जिससे व्यापार भी ठप्प हो गया। ऐसे में लोगों ने एक बार फिर पालिका प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया।