ये है जयपुर का अन्नकूट महोत्सव, सजाए गए 1111 व्यंजन.... भोग लगाने खुद पुहंचे राज्यपाल कलराज मिश्र
जयपुर में हर साल अन्नकूट महोत्सव पर स्वामीनारायण मंदिर में इसी तरह से आयोजन किया जाता है। हालांकि पिछले 2 साल इतने बड़े स्तर पर आयोजन नहीं किए जा सके थे। इस बार स्वामीनारायण मंदिर में 1111 व्यंजनों का भोग लगाया गया।
वीडियो डेस्क। अन्नकूट महोत्सव वैसे तो पूरे देश में मनाया जाता है ,लेकिन राजस्थान में अलग-अलग जिलों में अन्नकूट मनाने के तरीके अलग-अलग है । सबसे अनोखा तरीका जयपुर शहर में स्वामीनारायण भगवान मंदिर का है । जयपुर में आज स्वामीनारायण भगवान मंदिर में 1111 व्यंजनों का भोग भगवान को लगाया गया। इतने व्यंजनों को बनाने के लिए 20 से ज्यादा रसोइयों ने घंटों काम किया । उसके बाद जाकर इतने व्यंजन बन सके ।व्यंजनों को देखने और भगवान के दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में लोग स्वामीनारायण मंदिर में पहुंचे । राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी मंदिर में धोक लगाई और भगवान का आशीर्वाद लिया । जयपुर में हर साल अन्नकूट महोत्सव पर स्वामीनारायण मंदिर में इसी तरह से आयोजन किया जाता है । हालांकि पिछले 2 साल इतने बड़े स्तर पर आयोजन नहीं किए जा सके थे।