लंपी वायरस से पीड़ित गाय खुद मेडिकल स्टोर पर दवा लेने पहुंची, इमोशनल कर देगा Video
वीडियो राजस्थान के जालोर शहर का है और गाय लंपी वायरस से पीडित है। लेकिन मेडिकल स्टोर संचालक ने करीब दो सौ रुपयों की दवाईयों गुड में मिलाकर गाय को कई दिनों तक खिलाई तो गाय सही हो गई
जालौर। राजस्थान का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं । इस वीडियो में एक गौ माता का सेवा करते हुए एक मेडिकल स्टोर संचालक दिख रहा है। वीडियो सामने आने के बाद जब जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि वीडियो राजस्थान के जालोर शहर का है और गाय लंपी वायरस से पीडित है। लेकिन मेडिकल स्टोर संचालक ने करीब दो सौ रुपयों की दवाईयों गुड में मिलाकर गाय को कई दिनों तक खिलाई तो गाय सही हो गई और सही होने के बाद आभार जताने के लिए आखिरी बार मेडिकल पर आई और फिर चली गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर लाखों बार देखा जा चुका है।
एंटीबायोटिक और इंफेक्शन की दवाईयां दी, गुड़ में मिलाकर
दरअसल यह वीडियो जालोर जिले के सरस्वती मेडिकल हॉल का है। करीब पंद्रह साल से मेडिकल स्टोर चला रहे स्टोर संचालक रमेश कुमार विश्नाई से बात की तो उन्होनें बताया कि गाय बेहद बुजुर्ग है। लंपी वायरस का प्रकोप फैल रहा हैं। कुछ दिन पहले गाय स्टोर के बाहर से गुजर रही थी तो गाय को खाने के लिए चतापी और अन्य सामान दे दिया। उसके बाद सवेरे सवेर गाय रोज आने लगी। पता चला बीमार है तो उसे एंटीबायोटिक दी, लेकिन कड़वी होने के कारण गाय ने थूक दी। फिर वहां से चली गई। अगले दिन गाय फिर आई तो उसे चपाती और केले दिए, फिर गुड में डालकर एंटीबायोटिक और एलर्जी की दवाईयां दी। उसके अलावा पेन रिलीफ गोल भी डाल दी। कई दिनों तक यही सिलसिला चला। दवाईयों का असर होने लगा और गाय लंपी के प्रकोप से बाहर आने लगी। फिर कुछ दिन गाय नहीं आई। उसके बाद जब एक बार फिर आई तो दुकान के बाहर रुकी । मैने खाने को वस्तुएं दीं तो वह खाई और कुछ देर देखती रही और फिर चली गई। मानों आभार व्यक्त कर रही हो। उसके बाद अब गाय नहीं दिखाइ्र देती। इस वीडियो पर लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं। उल्लेखनीय है लंपी वायरस से प्रदेश में अब तक पचास हजार से भी ज्यादा गायों की मौत हो चुकी है।