Video: जोधपुर में बारिश से त्राहिमाम... ना बिजली ना पीने का पानी, सुनिए क्या बोले घरों में फंसे लोग

जोधपुर में सबसे ज्यादा पानी सुल्तान नगर में भरा।  उसके बाद नजदीक ही स्थित नट बस्ती तक पानी पहुंच गया।  लेकिन इससे भी ज्यादा पानी न्यू रूप नगर कॉलोनी में घुसा और उसके बाद वहां से निकला ही नहीं । 

/ Updated: Jul 28 2022, 06:45 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। जोधपुर में इस बार जो जलजला आया है, वह कई सालों तक जोधपुर की जनता को याद रहने वाला है। जोधपुर के निचले इलाकों में 3 दिन से पानी भरा हुआ है। लेकिन उसके निकासी नहीं हो पा रही है।  पानी नहीं निकलने के कारण बिजली की सप्लाई बंद कर दी गई है। पीने के पानी और यहां तक कि खाने की वस्तुओं के लिए भी लोग तरस गए हैं। लोगों का आरोप है कि 3 दिन से घरों में फंसे हैं लेकिन न बिजली है ना पानी है , ना प्रशासनिक कोई अधिकारी सुध लेने के लिए आया है । काम धंधे बंद है । छोटे बच्चों की सबसे ज्यादा परेशानी है। 
जोधपुर में सबसे ज्यादा पानी सुल्तान नगर में भरा। उसके बाद नजदीक ही स्थित नट बस्ती तक पानी पहुंच गया। लेकिन इससे भी ज्यादा पानी न्यू रूप नगर कॉलोनी में घुसा और उसके बाद वहां से निकला ही नहीं। वहां पर करीब 5 फीट तक पानी भर गया। कुछ मकानों में पहली मंजिल का आधा हिस्सा तक पानी में डूब गया। जिसके कारण लोगों का सामान तक खराब हो गया ,लोग पहली मंजिल पर शिफ्ट हुए। 
प्रशासन से मदद मांगी तो प्रशासन ने पानी निकालने के लिए दो पंप भेजे । लेकिन निगम की ओर से भेजे गए दोनों पंप कुछ ही घंटों में जवाब दे गए । जिन्हें दोबारा चालू करने से ठेकेदार ने मना कर दिया।  उसका कहना था कि पंप खराब हो चुके हैं,  रूपनगर में हालत सबसे ज्यादा खराब है।