उदयपुर में ट्रेवल्स संचालकों के बीच लड़ाई का Video,सरेआम एक दूसरे की बसों को मारी टक्कर

उदयपुर में राजकोट रूट पर संतोषी और राजगुरु ट्रेवल्स की कई बसें चलती हैं। 23 जून को राजगुरु ट्रेवल्स की एक बस बलीचा इलाके में खड़ी हुई थी। यहां संतोषी ट्रेवल्स के बस ड्राइवर ने बस को रिवर्स में लेकर उसे टक्कर मार दी।

Share this Video

वीडियो डेस्क। उदयपुर में ट्रैवल संचालकों के बीच हुए झगड़े के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दोनों अपना वर्चस्व दिखाने के लिए एक दूसरे की बसों में तोड़फोड़ कर रहे हैं। पिछले करीब 1 सप्ताह में दोनो एक दूसरे की चार बसों में तोड़फोड़ कर चुके हैं। रविवार शाम को भी इसी वर्चस्व की लड़ाई के चलते एक बस ड्राइवर ने दूसरे ट्रैवल्स की बस को देख हमले के डर से उदयपुर की घाटियों में करीब 4 किलोमीटर तक रिवर्स में बस को चलाया। दोनों पक्षों ने पुलिस में भी मामला दर्ज करवाया है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उदयपुर में राजकोट रूट पर संतोषी और राजगुरु ट्रेवल्स की कई बसें चलती हैं। 23 जून को राजगुरु ट्रेवल्स की एक बस बलीचा इलाके में खड़ी हुई थी। यहां संतोषी ट्रेवल्स के बस ड्राइवर ने बस को रिवर्स में लेकर उसे टक्कर मार दी। राजगुरु ट्रेवल्स के मालिक ने बताया कि इसके बाद हमने ब्रेक न लगने की बात मानते हुए बस ड्राइवर को छोड़ दिया था। लेकिन इसके बाद भी संतोषी ट्रैवल्स अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। मामले में संतोषी ट्रेवल्स का कहना है कि राजगुरु ट्रेवल का मालिक शास्त्री ही अपने ड्राइवरों को लड़ाई में आगे कर रहा है शुरुआत में पहले उसी ड्राईवर ने धमकी दी थी।

Related Video