एक बार फिर सचिन पायलट ने खुद की सरकार के लिए दिया बयान, सीएम अशोक गहलोत को लेकर बोली दी ये बड़ी बात

राजस्थान की मौजूदा सरकार के विधायक व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट अपने निर्वाचन क्षेत्र आए। यहां मीडिया से मुलाकात करते हुए कई मुद्दों पर बात की और OBC आरक्षण पर खुद की सरकार के लिए बोली ये बात। 

/ Updated: Nov 15 2022, 05:58 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

टोंक (tonk).  राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां प्रदेश में शुरू हो चुकी है। इसी के चलते टोंक से विधायक व पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट काफी समय बाद अपने निर्वाचन स्थल गए थे। इस दौरान मीडिया ने उनसे ओबीसी आरक्षण समेत अन्य कई मुद्दों पर बातचीत की। वहीं उनको को आज फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर बयान देने का मौका मिल गया।  सवालों का जवाब देते हुए सचिन पायलट ने सरकार के लिए ये सब कहा।

ओबीसी आरक्षण के मुद्दे को लेकर उन्होंने अपनी ही सरकार पर दिया बड़ा बयान कहा कि उनको जनप्रतिनिधियों की बात सुननी चाहिए और समझने चाहिए। उन्हें निराश करना उचित नहीं है। सरकार ने जो वादे किए वह वादे निभाने बहुत जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आने वाले हैं ऐसे समय में इस तरह की हरकतें सही नहीं है। दरअसल मुद्दा तो बेरोजगारी का था पर उनके निशाने पर थे कोई और। 

 पायलट ने कहा कि युवाओं और बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही है। हमारी जिम्मेदारी बनती है कि नौकरियां उपलब्ध कराएं। खासतौर से पढ़े लिखे और शिक्षक युवाओं के लिए तो बेहद जरूरी है कि उन्हें जल्द से जल्द नौकरी मिले।