आत्मा को झकझोर देने वाला दृश्य, कचरे से खाना ढूंढकर युवक ने मिटाई अपनी भूख

आत्मा को झकझोर देने वाली यह तस्वीर राजस्थान के सिरोही जिले से सामने आई है। प्रदेश की सरकार कितने ही गरीबों के लिए पेट भरने की योजनाएं चलाने के दावा कर ले। लेकिन ऐसे में खाने के तरसती यह तस्वीर तमाम दावों और वादों पर सवाल खड़ा कर रही है।

Share this Video

सिरोही. (राजस्थान). डिजिटल इंडिया के इस दौर में हर कोई तरक्की की बात कर रहा है। लेकिन देश में एक तबका ऐसा भी है जिसको दो वक्त का खाना तक नसीब नहीं हो रहा है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक कचरे के ढेर से कुछ खाने को निकालता है और अपने पेट की भूख को मिटाता है। 

सामने आई झकझोर देने वाली यह तस्वीर
आत्मा को झकझोर देने वाली यह तस्वीर राजस्थान के सिरोही जिले से सामने आई है। प्रदेश की सरकार कितने ही गरीबों के लिए पेट भरने की योजनाएं चलाने के दावा कर ले। लेकिन आबूरोड नगरपालिका क्षेत्र की यह तस्वीर सारी सच्चाई बयां कर रही है। ये घटना तमाम दावों और वादों पर सवाल खड़ा कर रही है। 

Related Video