बच्चे की इस दुर्लभ बीमारी से डॉक्टर भी परेशान... कितना भी रुलाओ लेकिन कभी नहीं रोता ये 6 महीने का बच्चा
वीडियो डेस्क। कभी ऐसे बच्चे के बारे में सुना है जो रोता ही ना हो। मां ने बच्चे की किलकारी ही नहीं सुनी हो। बच्चे का जन्म हुआ है तब से लेकर अब तक बच्चे के रोने की आवाज नहीं सुनी है। बच्चे की इस दुर्लभ बीमारी के बारे में जानकर मां परेशान है। साइंटिस्ट इस बीमारी को समझ नहीं पा रहे हैं। कनाडा की रहने वाली लुसिंडा एंड्रूज़ के बेटे की इस बीमारी को विज्ञान भी नहीं समझ पा रहा है।
वीडियो डेस्क। कभी ऐसे बच्चे के बारे में सुना है जो रोता ही ना हो। मां ने बच्चे की किलकारी ही नहीं सुनी हो। बच्चे का जन्म हुआ है तब से लेकर अब तक बच्चे के रोने की आवाज नहीं सुनी है। बच्चे की इस दुर्लभ बीमारी के बारे में जानकर मां परेशान है। साइंटिस्ट इस बीमारी को समझ नहीं पा रहे हैं। कनाडा की रहने वाली लुसिंडा एंड्रूज़ के बेटे की इस बीमारी को विज्ञान भी नहीं समझ पा रहा है। महिला ने अपने बेटे के लिए डॉक्टरों से इस मामले पर रिसर्च करने की गुहार लगाई है ताकि उनके बच्चे को सही इलाज मिल सके। लुसिंडा ने 5 मार्च को बेटे को जन्म दिया था। लुसिंडा बताती हैं कि उनकी प्रेगनेंसी बिल्कुल सामान्य थी। बच्चे के जन्म के बाद उसके हाथ और पांव नहीं हिल रहे थे, उसका सिर भी इधर उधर नहीं घूम पा रहा था। बाद में पता चला कि बच्चे को एक जेनेटिक कंडीशन है, जिसकी वजह से उसका प्रोटीन लेवल प्रभावित हो रहा है। 6 महीने का लियो न तो रो सकता है और उसे सांस लेने में भी परेशानी होती है, तो बता भी नहीं सकता। लुसिंडा खुद भी इस दुर्लभ बीमारी के बारे में रिसर्च कर रही हैं और लोगों को भी इसके लिए जागरूक कर रही हैं।