स्टूडेंट ने बना दी सोलर साइकिल, 1.50 रुपये में तय करेगी 50 किमी तक की दूरी
वीडियो डेस्क। तमिलनाडु के मदुरै कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र धनुष कुमार ने सौर ऊर्जा से चलने वाली एक इलेक्ट्रिक साइकिल बनाई है। ये साइकिल सोलर पैनल की मदद से लगातार 50 किलोमीटर तक चल सकती है। इसके अलावा साइकिल को इलेक्ट्रिक चार्ज डाउनलाइन कम होने के बाद भी 20 किमी से ज्यादा चलाया जा सकता है।
वीडियो डेस्क। तमिलनाडु के मदुरै कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र धनुष कुमार ने सौर ऊर्जा से चलने वाली एक इलेक्ट्रिक साइकिल बनाई है। ये साइकिल सोलर पैनल की मदद से लगातार 50 किलोमीटर तक चल सकती है। इसके अलावा साइकिल को इलेक्ट्रिक चार्ज डाउनलाइन कम होने के बाद भी 20 किमी से ज्यादा चलाया जा सकता है। इसे बनाने वाले धनुष कुमार का कहना है कि इस साइकिल से 50 किमी तक का सफर तय करने में सिर्फ 1.50 रुपये का खर्च आता है साथ ही ये 30-40 किमी की रफ्तार से चलती है और इसकी यह रफ्तार मदुरै जैसे शहर के अंदर चलाने के लिए काफी है। इस ई-साइकिल में 12 वोल्ट की 4 बैटरी, एक 350 वाट का ब्रुश मोटर, रफ्तार को कम-ज्यादा करने के लिए एक्सीलेटर लगाए गए हैं। वहीं, इसकी बैटरी चार्ज करने के लिए 20 वाट के 2 सोलर पैनल लगाए गए हैं। जिस तरह से पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रहीं हैं आने वाले समय में ये इ साइकिल लोगों के लिए फायदेमंद होगी साथ ही प्रदूषण कम होगा।