गंगा स्नान करने पहुंचे 2 दोस्त गहराई में जाने से डूबे, गोताखोरों की मदद से हो रही तलाश

गंगा नदी में डूबने से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गंगा में डूबने से चार की मौत के बाद भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं। मंगलवार को भी एक हादसे में दो दोस्तों के डूबने की घटना हुई है, जिनकी तलाश गोताखोर कर रहे हैं। 
 

Share this Video

उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में गंगा नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, शबाजपुर गांव निवासी अनिल (25) पुत्र महेश, अपने दोस्त साहिल (20) पुत्र राजेश व रोहित के साथ मंगलवार दोपहर क्षेत्र के ग्राम सेतुवाही के सामने गंगा स्नान करने पहुंचे। नहाने के दौरान अचानक दोनों गहरे पानी में चले गए। दोनों को डूबता देख रोहित ने शोर मचाया।

आसपास मौजूद लोगों ने दोनों की खोजबीन की। पता न चलने पर कोतवाली पुलिस को जानकारी दी। पुलिस गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश कर रही है। दोनों के परिजनों में कोहराम मच गया है। बता दें कि गंगा नदी में रोजाना डूबने की घटनाएं हो रही हैं। हैरानी की बात तो यह है कि दो दिनों में छह किशोरों की मौत के बाद भी स्थानीय पुलिस भी नहीं चेती है। उसने भी इस घटना से कोई सबक नहीं लिया है। 

रोजाना किशोर उम्र के बच्चे गंगा नदी में नहाने के दौरान खिलवाड़ करते रहते हैं। तभी हादसे होते रहते हैं। पूर्व में भी कई बार इस तरह के हादसे हो चुके हैं। पुलिस घाटों के तटों तक जाना मुनासिब नहीं समझती। वह तब पहुंचती है जब हादसा हो जाता है। 

Related Video