अखिलेश की खिलाफत के बाद शिवपाल को पसंद आया बीजेपी का साथ, खुले मंच से कर दिया बड़ा ऐलान

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने रविवार को कहा कि भाजपा से तालमेल किया जा सकता है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्वतंत्र कर दिया है। ऐसे में सभी अपमानित नेताओं को साथ लेकर पार्टी को मजबूत किया जाएगा। शिवपाल ने इशारे इशारे में यह जाहिर किया कि ओपी राजभर को अपने साथ शामिल कर सकते हैं।

Share this Video

यूपी के कानपुर पहुंचे शिवपाल ने कहा कि अखिलेश यादव ने तो पहले ही स्वतंत्र कर दिया था। बाद में औपचारिक पत्र भी जारी कर दिया। यह उनकी अपरिपक्वता है। उन्होंने कहा कि पार्टी के अपमानित लोगों को साथ जोड़ा जाएगा। राजभर को भी साथ लिया जा सकता है। राष्ट्रपति पर की गई टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि आदिवासी महिला को मौका मिला है। उन्हें वोट दिया है। वहीं, स्मृति ईरानी के मुद्दे पर बोले कि उन्होंने पहले ही माफी मांग ली है। शिवपाल ने कहा कि संगठन को मजबूत किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं से निकाय चुनाव के लिए तैयारी करने को कहा गया है। कानपुर में प्रसपा कार्यकताओं ने शिवपाल यादव का जाजमऊ पुल पर स्वागत किया गया। प्रसपा के महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे, पुष्पेंद्र यादव, अब्दुल समी, हाजी अय्यूब आलम, ज्ञानेंद्र यादव, विवेक शर्मा उपस्थित रहे।

Related Video