कानपुर हिंसा के बाद अलर्ट मोड पर आया प्रशासन, शहर के मुख्य चौराहों पर निकाला फ्लैग मार्च

कानपुर में हुई हिंसा के बाद से राज्य के सभी जिले अलर्ट मोड पर है। इसी कड़ी में राज्य के शामली पुलिस ने रविवार को शहर के बाजारों व मुख्य चौराहों पर फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर किसी ने भी माहौल को खराब करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

/ Updated: Jun 13 2022, 12:16 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

शामली: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर में हुई हिंसा की घटना के बाद से शामली पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिसके चलते पुलिस ने रविवार को शहर के मुख्य चौराहों, बाजारों एवं गली मोहल्लों में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस ने शरारती तत्वों को चेतावनी दी है कि अगर किसी ने भी माहौल खराब करने की कोशिश की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। कानून के साथ खिलवाड़ करने पर किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा फिर चाहे वो कोई भी व्यक्ति हो। किसी को भी कानून के साथ खिलवाड़ करने की छूट नहीं होगी।

आपको बता दें कि रविवार को शामली के अपर पुलिस अधीक्षक ने शहर के मुख्य चौराहों, बाजारों एवं गली मोहल्लों में फ्लैग मार्च निकाला। कानपुर में हुई हिंसा की घटना के बाद से ही पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। धर्मगुरुओं और सांप्रदायिक सौहार्द को बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले लोगों से लगातार संपर्क में है। उनके साथ बैठक कर लगातार निर्देश दे रहे हैं, ताकि जिले में किसी भी प्रकार की कोई अशांति ने फैले। अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने आज फ्लैग मार्च के दौरान शरारती तत्वों को चेतावनी भी दी है कि अगर किसी भी शरारती तत्व ने कहीं पर भी कोई अराजकता फैलाने की कोशिश की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी अपील की कि अगर कोई भी शरारती तत्व माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा हो तो तुरंत उसकी सुचना संबंधित थाने अथवा कंट्रोल रूम को दें।