उम्र 23 और वजन 180 किलो, फिरोजाबाद में पकड़े गए फर्जी इंस्पेक्टर ने बताया आखिर क्यों पहनता था वर्दी
यूपी की फिरोजाबाद पुलिस ने एक फर्जी इंस्पेक्टर को पकड़ा है। आरोपी टोल टैक्स बचाने और फर्जी वसूली के लिए पुलिस की यूनिफार्म पहनता था। कम उम्र और अधिक वजन होने के चलते पुलिस को उस पर शक हुआ था।
यूपी के फिरोजाबाद जनपद की टूंडला पुलिस ने फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर को अवैध वसूली के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस की गिरफ्तर में आए आरोपी का वजन 180 किलो और उम्र 23 साल है। इतनी कम उम्र में इंस्पेक्टर बनने और अनफिट होने के चलते ही वह संदेह के घेरे में आया।
गौरतलब है कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि ताज एक्सप्रेस वे से उतरते ही फिरोजाबाद जनपद में पुलिस इंस्पेक्टर के द्वारा अवैध वसूली की जा रही है। जिसके बाद पुलिस टीम की ओऱ से चेकिंग भी की जा रही थी। इसी बीच बीती रात नेशनल हाइवे नंबर-2 पर राजा के ताला चौकी इलाके में पुलिस को वैगनआर कार खड़ी मिली। इसी कार में आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर बैठा था।