'गोरखनाथ मंदिर में हुआ अटैक आतंकी हमला था', देखिए संदिग्ध ने कैसे मचाया तांडव

उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में रविवार की हुए आंतकी हमले को लेकर यूपी गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले को आंतकी घटना कहा जा सकता है। 

/ Updated: Apr 04 2022, 05:45 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

लखनऊ: गोरखपुर मंदिर हमला पर यूपी एटीएस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई महात्वपूर्ण जानकारियां दी हैं । इस दौरान अपर मुख्य सचिव गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि इसे आतंकी घटना कहा जा सकता है।  एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि शाम लगभग सात बजे एक व्यक्ति मंदिर के गेट नंबर एक पर धारदार हथियार से हमला किया और धार्मिक नारे लगाए। प्रशांत कुमार ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर पहले से हमले का अलर्ट था। पुलिस की सतर्कता से हादसा टला दो जवानों को गंभीर चोटें आईं। बड़ी साजिश रची गई थी।

एसीएस गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि गोरखनाथ मंदिर में पुलिस के जवानों पर जो हमला हुआ है वह साजिश का हिस्सा है। इसको आतंकी घटना कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस पूरी घटना की जांच यूपी एटीएस को दी गई है। मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि यूपी एटीएस और यूपी एसटीएफ एक साथ काम करेंगे। जिन तीन जवानों ने घटना को विफल किया, गोपाल गौड़, अनिल पासवान और अनुराग राजपूत को 5 लाख रुपए नकद इनाम देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि इसके लैपटॉप-मोबाइल में जो भी जानकारी मिली है उसकी गंभीरता से जांच की जाए। जरूरत पड़ने पर प्रदेश के बाहर से भी साक्ष्य जुटाए जाएंगे।

Read more Articles on