12 फरवरी 2022:CM योगी के गर्मी वाले बयान पर फिर शुरू हुआ विवाद, अखिलेश ने कही बड़ी बात, देखिए UP की बड़ी खबरें
यूपी के अलीगढ़ में कर्नाटक से शुरू हुए हिजाब प्रकरण को लेकर सपा नेता रुबीना खान ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हिजाब पर हाथ डालने वालों के हाथ काट दिए जाएंगे। क्योंकि उन्हें झांसी की रानी और रजिया सुल्तान बनने में देर नहीं लगेगी।
1- प्रयागराज से नोट बांटने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 3 नामजद और 10-12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वायरल वीडियो में कुछ लोग लाल रंग की टोपी और समाजवादी झंडा लिए दिखाई पड़ रहे थे। जिसके बाद पुलिस लालबाजार कार्यालय पहुंची और छानबीन के बाद मुकदमा दर्ज किया गया।
2- यूपी के उन्नाव में ग्रामीणों ने लाठी-डंडा लेकर पुलिस को दौड़ाया और पुलिस पर पत्थर भी चलाए। घटना बीते 10 फरवरी की बताई जा रही है। घटना के दो दिन बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि गांव में बैंक से पैसे निकाल कर घर जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने मार्ग जाम कर दिया था। जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने लाठी-डंडा लेकर पुलिस को दौड़ा लिया।
3- बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी यूपी विधानसभा चुनाव में बतौर स्टार प्रचारक प्रदेश के जिलों में रैली कर रहे हैं। फर्रूखाबाद में एक प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी की जुबान फिसल गई और जुबां पर बसपा प्रमुख बहन मायावती का नाम आ गया। हालांकि उनकी बातों को काटते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ने सुधार कर दिया। बाद में नसीमुद्दीन ने भी अपनी गलती में सुधार किया।
4- यूपी के अलीगढ़ में कर्नाटक से शुरू हुए हिजाब प्रकरण को लेकर सपा नेता रुबीना खान ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हिजाब पर हाथ डालने वालों के हाथ काट दिए जाएंगे। क्योंकि उन्हें झांसी की रानी और रजिया सुल्तान बनने में देर नहीं लगेगी।
5- उन्नाव की घटना पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट किया कि उन्नाव में जो घटा वो उत्तरप्रदेश में नया नहीं है। एक दलित लड़की की मां अपनी बेटी का पता लगाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटती रही, अंत में उसको अपनी बेटी का शव मिला। भाजपा को इस मुद्दे पर राजनीति करने की बजाय जवाब देना चाहिए कि प्रशासन क्यों उस मां को जनवरी से दौड़ाता रहा? किसने इस बिटिया की मां की गुहार नहीं सुनी?
6- बदायूँ दौरे पर पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने CM योगी के गर्मी निकाल देने वाले बयान पर एक बार फिर पलटवार किया है। उन्होने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा के भाषण सुने होंगे आपने। एक उनके नेता कह रहे हैं कि गर्मी निकाल देंगे। जैसे ही पहले चरण का चुनाव हुआ उनके कार्यकर्ता और नेता ठंडे पड़ गए हैं।
7- लगातार तूल पकड़ रहे हिजाब विवाद पर लखनऊ की मुस्लिम महिलाओं से इस मुद्दे पर उनकी राय मांगी गई। asianet हिंदी से बात करते हुए उन्होंने इस मामले का विरोध किया। उन्होंने कहा कि हिजाब हमारी सुरक्षा के लिए है। साथ ही उन्होंने कहा कि हिजाब पहनने का विरोध करने वाले बताएं कि हिजाब क्यों न पहना जाए।
8- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अखिलेश यादव पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वे आज़म ख़ान, अतीक अहमद को प्रगतिशील कह रहे हैं। अगर ये लोग प्रगतिशील है तो उत्तर प्रदेश की जनता भी इन्हें प्रगति के रास्ते पर बाहर भेज देगी। उनका चेहरा बता रहा है कि अब गुंडागर्दी की सरकार उत्तर प्रदेश में लौटकर नहीं आएगी।
9- कर्नाटक से शुरू हुए 'हिजाब विवाद' पर अब यूपी में भी सियासत तेज होती जा रही है। इस बीच रामपुर पहुंचे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इस मुद्दे को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को घेरा है। ओवैसी ने सवाल उठाया कि अखिलेश इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं? इसके साथ ही ओवैसी ने आजम खान पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि मैं दुआ करता हूं कि वो जिस मुश्किल हैं में उससे बाहर आ जाएं।
10- सहारनपुर पहुंचे RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी पर तीखे तेवर दिखाए। उन्होने कहा कि 'क्या वे मुझे गुंडा समझते हैं, जो मुझपर लाठी चलवाई'। इसके साथ ही उन्होंने कहा बाबा उनकी गर्मी उतारने की बात करते हैं, लेकिन चुनाव के बाद उनकी खुद की गर्मी खत्म हो जाएगी और वह खुद कंबल खरीद कर बाबा को गोरखपुर भेजेंगे।