पीपीई किट पहनकर पान बेच रहा है ये दुकानदार, सुर्खियों में बनारस का ये पान वाला

 वीडियो डेस्क। बनारस के लोग और पान का का गहरा रिश्ता है कोरोना काल में भी पान के शौकीन पान का जुगाड़ कर ले रहे थे. अब जबकि अनलॉक की दिशा में देश तेजी से बढ़ रहा है तो पान की दुकानें भी खुल गई हैं  लेकिन, जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, इससे लोग चिंतित भी हैं. ऐसे में वाराणसी के एक पान वाले ने अपने ग्राहकों और खुद को संक्रमण से बचाने का रास्ता निकाल लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दुकानदार का नाम राहुल चौरसिया  है । लंका-अस्सी मार्ग पर रविंद्रपुरी इलाके में पान की दुकान है।  लॉकडाउन के दौरान दुकान भी बंद रही। अनलॉक में दुकान खोली गई  पर अपनी और अपने ग्राहकों की चिंता रखते हुए ये PPE किट पहन पान बेच रहे हैं।

/ Updated: Jul 10 2020, 03:33 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email


वीडियो डेस्क। बनारस के लोग और पान का का गहरा रिश्ता है कोरोना काल में भी पान के शौकीन पान का जुगाड़ कर ले रहे थे. अब जबकि अनलॉक की दिशा में देश तेजी से बढ़ रहा है तो पान की दुकानें भी खुल गई हैं  लेकिन, जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, इससे लोग चिंतित भी हैं. ऐसे में वाराणसी के एक पान वाले ने अपने ग्राहकों और खुद को संक्रमण से बचाने का रास्ता निकाल लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दुकानदार का नाम राहुल चौरसिया  है । लंका-अस्सी मार्ग पर रविंद्रपुरी इलाके में पान की दुकान है।  लॉकडाउन के दौरान दुकान भी बंद रही। अनलॉक में दुकान खोली गई  पर अपनी और अपने ग्राहकों की चिंता रखते हुए ये PPE किट पहन पान बेच रहे हैं।