चुनाव प्रचार के बीच लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे RLD प्रत्याशी के खिलाफ दर्ज हुई FIR

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में गठबंधन प्रत्याशी के जनसंपर्क में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप में राजद्रोह का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने गठबंधन प्रत्याशी डॉ. नीरज चौधरी को नामजद करते हुए 25 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
 

/ Updated: Feb 03 2022, 02:00 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

बिजनौर सीट से गठबंधन प्रत्याशी के जनसंपर्क अभियान में समर्थकों पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का आरोप लगा है। जिस पर पुलिस ने गठबंधन प्रत्याशी को नामजद करते हुए 25 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। राजद्रोह धार्मिक, भावनाओं को आहत करने और मिथ्या कथन समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर गुरुवार को एक वीडियो वायरल हुई। जिसमें गठबंधन प्रत्याशी डॉक्टर नीरज चौधरी जनसंपर्क करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में उनके समर्थक नारेबाजी करते हुए सुनाई दे रहे हैं। वही गठबंधन प्रत्याशी की मौजूदगी में ही कुछ समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का आरोप है।

वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए तुरंत ही केस दर्ज कर लिया। शहर कोतवाली पुलिस ने गठबंधन प्रत्याशी डॉक्टर नीरज चौधरी को नामजद करते हुए 25 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ राजद्रोह, धार्मिक भावनाओं को आहत करने और चुनाव को लेकर मिथ्या कथन समेत महामारी एक्ट आदि की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

एसपी सिटी डॉक्टर प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में आपत्तिजनक नारेबाजी को लेकर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उधर गठबंधन प्रत्याशी डॉ. नीरज चौधरी ने कहा कि आरोप गलत है, वीडियो में पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं बल्कि आकिब भाई जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।