पेट्रो पदार्थों का विकल्प देगा 'हाइड्रोजन जनरेटर' ग्रीन एनर्जी के बड़े स्रोत के रूप में आ रहा सामने
आईआईटी बीएचयू ने हाइड्रोजन जनरेटर का निर्माण किया है। इसे ग्रीन एनर्जी के बड़े विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। ज्ञात हो कि पूरी दुनिया में पेट्रो पदार्थों के सीमित भंडार के विकल्प की तलाश की जा रही है।
अनुज तिवारी
डीजल-पेट्रोल व अन्य पेट्रो पदार्थों के सीमित भंडार का विकल्प दुनियाभर के वैज्ञानिकों के द्वारा तलाशा जा रहा है। हाइड्रोजन इसका विकल्प माना जाता है लेकिन इसका निर्माण करना और संरक्षण करना कठिन है। आईआईटी बीएचयू के वैज्ञानिकों ने इस सवाल का जवाब तलाश लिया है। इनका बनाया हाइड्रोजन जनरेटर ग्रीन एनर्जी के बड़े विकल्प के रूप में देखा जा रहा है।
इस डिवाइस को ‘हाइड्रोजन जनरेटर’ नाम दिया गया है। केमिकल इंजीनियरिंग के प्रो. राजेश उपाध्याय और उनकी टीम ने इसे तैयार किया है। मिथेनॉल और पानी के मिश्रण से यह डिवाइस हाइड्रोजन बनाती है। प्रो. उपाध्याय ने बताया कि हाइड्रोजन को लंबे समय से पेट्रो पदार्थों के विकल्प के रूप में देखा जाता है मगर स्टोरेज कठिन होने के कारण यह गैस चलन में नहीं आ पा रही है। हाइड्रोजन जनरेटर इसका समाधान है।