अनमय को बचाने की मुहिम का दिख रहा असर, बीजेपी के दो विधायकों ने सीएम योगी आदित्यनाथ को भी लिखा पत्र 

सुल्तानपुर के अनमय को बचाने की अपील का असर दिखाई दे रहा है। महज चार दिनों में ही सोशल मीडिया के माध्यम से 71 लाख से अधिक रुपए इकट्ठा हो गए हैं। इस बीच बीजेपी के दो विधायकों ने सीएम योगी को भी पत्र लिखा है। 

/ Updated: Aug 30 2022, 06:42 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

सुल्तानपुर में सात साल के अनमय को बचाने के लिए सोशल मीडिया पर मुहिम का असर देखने को मिल रहा है। चार दिनों में वाट्स एप, फेसबुक और फोन कॉल पर 71 लाख 66 हजार रुपये इकट्ठा किए गए हैं। वहीं सुल्तानपुर के बीजेपी विधायक के अलावा जौनपुर के भी दो विधायकों ने मुख्यमंत्री विवेकाधिकार कोष से मदद के लिए CM को पत्र लिखा है।
कोतवाली नगर के सौरमऊ स्थित बैंक कॉलोनी में अनमय का परिवार निवास करता है। अनमय को स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी यानि SMA टाइप ONE नाम की बीमारी है। इस बीमारी का इलाज अमेरीका में मिलने वाले इंजेक्शन से ही संभव है। जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपए है। ऐसे में लोगो ने सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाया। सोमवार दोपहर तक 64 लाख 25 हजार रुपये तक उसके पिता के एकाउंट में पहुंचे थे जो रात बजे तक बढ़कर 71 लाख 66 हजार रुपये तक पहुंच गया था।
महज 12 घंटे में 7 लाख 41 हजार रुपये आए हैं। अब तक 29 दिनों में करीब 14189 लोगो ने अनमय की मदद की है। वहीं जौनपुर के बदलापुर से भाजपा विधायक रमेश चंद मिश्र व शाहगंज विधायक सुरेश सिंह ने मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखकर विवेकाधिकार कोष से मदद करने का आग्रह किया है। दो दिन पूर्व सुल्तानपुर से भाजपा विधायक विनोद सिंह ने भी आग्रह पत्र मुख्यमंत्री को भेजा था। स्वंय DM सुल्तानपुर रवीश गुप्ता इस संदर्भ में शासन को पत्र भेज चुके हैं।
अनमय के पिता सुमित कुमार सिंह बैंक कर्मचारी हैं मां अंकिता सिंह गृहणी हैं। अनमय के एक 5 साल की बहन है। करीब 3 माह पहले अनमय की शारीरिक ग्रोथ में कुछ कमी हुई, परिवार ने उसे दिल्ली के सर गंगा राम और एम्स जैसे बड़े अस्पताल में दिखाया। वहां पता चला कि अनमय को स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी यानि SMA टाइप वन नाम की गंभीर बीमारी हो चुकी है। जो करोड़ो बच्चों में एकाध को ही होती है। इस बीमारी के लक्षण मात्र 6 माह में ही आने लगते हैं और 2 साल के भीतर ही बच्चे की मौत हो जाती है। इस बीमारी में जो इंजेक्शन लगता है उसमें एक इंजेक्शन की कीमत 16 करोड़ रुपये है।